Home / Phone / I phone 16 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन जाने

I phone 16 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन जाने

iPhone 16 Plus

I Phone 16 Plus

जब भी कोई नया फोन लॉन्च होता हैं तो उस ब्रांड के चाहने वालों को उस फोन की चाहत बनी रहती है। खाश कर के iPhone तो लोगों को iphone का अलग ही क्रेज रहता है।

डिसप्ले

अगर आईफोन 16 प्लस की बात करे तो इस की डिसप्ले 6.7 inch की सुपर रेटिना “एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है जो कि ak अच्छी डिसप्ले हैं। इसमें कई तरह के मल्टी टास्क कर सकते है बड़ी स्क्रीन आपको वीडियो और गेमिंग के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करती है। A18 चिप से फोन की गति और परफॉर्मेंस में सुधार होता

स्टोरेज टाइप

अगर iPhone 16 प्लस की बात करे तो इस में स्टोरेज के तीन वेरिएंट है। यह 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध है ।

फ्यूज़न कैमरा:

अगर हम इसके कैमरे की बसबात करे तो इसमें बैक पैनल में दो कैमरे दिए गए हैं। कैमरा सेटअप के लिए 16 Plus के रियर में f/1.6 अपर्चर और 2x इन-सेंसर जूम से लैस 48 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा, f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ शूटर शामिल किया गया है। 

बैटरी स्टोरेज

16 प्लस की बैटरी बैकअप की बात करे तो इस की बैटरी iPhone 16 Plus में 4674 mAh की बैटरी है, जो 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 100 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक ऑफर करती है। चार्जिंग के लिए यह डिवाइस USB-C पोर्ट के साथ आता है और MagSafe और Qi 2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

I phone 16 Plus प्राइस

iPhone 16 Plus का 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि 89,900 रुपये में लॉन्च हुआ था।

iPhone 16 Plus Price & Discounti

Phone 16 Plus का 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 86,900 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि 89,900 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 5000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 81,900 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देकर 26,750 रुपये की छूट पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *