About
Oppo Find X8 Ultra Priceओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्र के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,499 RMB (करीब 76,500 रुपये) है। ओप्पो ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले के साथ आने वाला स्मार्टफोन वेरियंट भी पेश किया है। यह फोन स्टारी ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और मॉर्निंग लाइट कलर ऑप्शन में आता है
OPPO Find X8 ultra:
जब हम अपने स्मार्टफोन को एक स्मार्टफोन न मान कर उसे एक साथी की तरह मानते है । बल्कि उसे हम apne जीवन का हिस्सा मानने लगते है। किसी भी प्रोब्लम में ये हमारी बहुत मदद करता है । आज हम जिस फोन की बात कर रहे हैं। वो हैं Oppo Find X8 ultra जिसके बारे मे हम आगे और जानकारी देंगे।

डिजाइन look
Oppo Find X8 ultra इस फोन का लुक बहुत ही बेहतरीन लोक में नजर आता है यह फोन सिर्फ बाहर से ही नहीं अंदर से भी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। इसका बेहतरीन डिजाइन 6.82 और LTPO Amoled डिसप्ले दी गई हैं। जो देखने में अच्छी ही नहीं बेहतरीन लगती हैं ।
Display
आप जब इस फोन को चालते हैं।तो इस फोन की डिसप्ले अच्छा एक्सपीरियंस देती है। क्योंकि धूप हो या अधेरा इसके 2500 nits की पिक ब्राइटनेस HDR10+ फोटो को और अच्छा बना देती है। इस फोन की डिसप्ले आपको कभी भी बोरियत का अहसास नहीं होने देती हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ओप्पो फाइंड एक्स8 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड ColorOS 15 के साथ आता है। इस डिवाइस में Oppo AI फीचर्स इंटिग्रेट किए गए हैं। डिवाइस में iPhone One Touch Transfer, Easy To Share जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

कैमरा क्वालिटी
कैमरे के शौकीन लोगों के लिए ये फोन अच्छा और पसंद का फोन हो सकता हैं। क्योंकि इसमें दिए गए चार 50 मेगापिक्सल के चार कैमरे हर एक ऐंगल को अच्छा बना देते हैं। आप चाहे नज़दीक की फोटों खींचे या दूर की ये हर फोटो को बेहतरीन बना देता है । 6X का ऑप्टिकल जूम ओर hassalblade हर फोटो को नेचुरल लुक देता है। जो फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो कि हर सेल्फी को एक अच्छा लुक देता है इसके साथ इसमें वीडियो क्वाल्टी 4k के साथ Fps तक की रिकॉर्डिंग की जा सकती है।इसमें Dolby vision 10 bits की वीडियो रिकार्ड के साथ आता है।

बैटरी और परफोर्मेंस
अगर हम बैटरी की बात करे तो इस फोन में 6100 mAH की बैटरी दी गई है। जो कि इसमें 100W की चार्जिंग स्पोर्ट्स करता है। जिससे की आप सारा दिन चला सकते है। आप चाहे ट्रेवल कर रहे हो या किसी एडवेंचर पे ये फोन एक दम बढ़िया है।
सिक्योरिटी
इस फोन में एक नया फीचर जोड़ा गया है। वो हैं SOS का भी फीचर दिया गया हैं।जिसका फायदा ये होगा कि फोन में सिंगल न होने पे भी एमर्जेंसी अलर्ट भेजा जा सकेगा

स्टोरेज
इसमें दिया गया UFS 4.1 की टेक्नोलॉजी दी गई है। 16 GB Ram और 1 TB तक की स्टोरेज तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ IP 68/IP69 की वोटर प्रूफ की रेटिंग भी दी है।
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई हैं। इस जानकारी में कुछ त्रुटि हो सकती हैं। तो ये फोन लेन से पहले सारी जानकारी पुनः क्रॉस चेक कर ले।